भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता परीक्षा विभाग में कार्य की आवश्यकता को देखते हुए चार नोडल पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्हें अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। पीजी अंगिका विभाग के डॉ. गौतम कुमार को पेंडिंग शाखा, पीजी गांधी विचार विभाग के डॉ. मनोज कुमार दास को प्रोविजनल सर्टिफिकेट, टेस्टीमोनियल, अंक पत्र एवं डिग्री, पीजी केमिस्ट्री के डॉ. बद्रीनाथ झा को रजिस्ट्रेशन, माइग्रेशन एवं परीक्षा बोर्ड जबकि पीजी उर्दू के डॉ. सरफराज अहमद को सत्यापन एवं विविध कार्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है। मंगलवार को उक्त सभी को योगदान देकर कुलसचिव को जानकारी देनी है। इसकी अधिसूचना कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के आदेश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...