पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के क्रियाकलापों की जांच पूर्णिया विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय कमेटी कर रही है। कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर गठित जांच कमेटी दस दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा कार्रवाई की जायेगी। वर्तमान समय में गोपनीय तरीके से तीन सदस्यीय कमेटी परीक्षा विभाग के कार्यों की जांच कर रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि परीक्षा विभाग की मिली शिकायतों के मद्देनजर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा गहनता के साथ तहकीकात कराई जा रही है। कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर ही कुलपति के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। वर्तमान समय में कमेट...