प्रयागराज, फरवरी 8 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए केंद्रों, स्ट्रांग रूम व कंट्रोल रूम में 24 घंटे की निर्बाध विद्युत आपूर्ति के के लिए अनुरोध किया था, जिसके आधार पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि नकल विहीन परीक्षाओं के लिए जो व्यवस्थाएं की गईं हैं, उनके संचालन के लिए 24 घंटे विद्युत आपूर्ति अनिवार्य है। उन्होंने ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव व उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। मुख्य सचिव ने पत्र के माध्यम से कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को तैयारी/अध्ययन के लिए और निर्धारित परीक्षा केंद्रों के कक्षों में पर्याप्त रोशनी की उपलब्धता के लिए निर्बाध बिजली...