हाथरस, दिसम्बर 9 -- परीक्षा में होगी दो लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की खपत -(A) जल्द भेजी जायेगी बोर्ड को उत्तर पुस्तिकाओं के लिए डिमांड 18 फरवरी से होगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। 18 फरवरी से आयोजित होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में करीब दो लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की खपत होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के द्वारा बोर्ड को जल्द ही डिमांड भेजी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित होने के बाद परीक्षार्थी अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए है। परीक्षाओं को लेकर जल्द ही परीक्षा केंद्रों की सूची पर फाइनल मोहर लग जायेगी। 56 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनवाने के लिए इच्छा जाहिर की है। तो वहीं एक दर्जन विद्यालय...