लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ। चिनहट पुलिस ने फरार परीक्षार्थी के अमरोहा स्थित घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की। आरोपित ने वायरलेस विभाग की हेड ऑपरेटर मैकेनिक परीक्षा में सॉल्वर बैठाया था। एसओ भरत पाठक ने बताया कि तीन फरवरी 2024 को रजत गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वारलेस विभाग की परीक्षा का सेंटर था। द्वितीय पाली में पर्यवेक्षक दिवाकर ने सॉल्वर सौरभ कुमार को पकड़ा था। जो अमरोहा धनौरा पहाड़पुर निवासी लोकेंद्र की जगह परीक्षा देने आया था। चिनहट कोतवाली के एडिशनल इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा ने लोकेंद्र और सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में लोकेंद्र फरार है। पुलिस ने आरोपित की सम्पत्ति कुर्क करने के लिए न्यायालय में अर्जी दायर की थी। आदेश मिलने के बाद दरोगा कपिल कुमार, नीरज कुमार और सिपाही अभिषेक कुमार ने अमरोहा पहाड़पुर स्थित लोकेंद्र के घर पहुंच...