पीडीडीयू नगर (चंदौली), मार्च 7 -- लोको पायलट प्रोन्नति परीक्षा में सेंधमारी और रिश्वत मामले में गिरफ्तार 26 अधिकारियों-कर्मचारियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। हाजीपुर जोन के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र के अनुसार सभी रेलकर्मियों पर विभागीय आदेश के क्रम में कार्रवाई की गई है। निलंबित होने वालों में सीनियर डीईई सुशांत पराशर और सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह समेत कुल 26 रेलकर्मी हैं। सभी पर पायलटों की पदोन्नति के लिए मुख्य लोको निरीक्षक (लोको इंस्पेक्टर) के 19 पदों के लिए चार मार्च को होने वाली परीक्षा में पेपर लीक करने और रिश्वत लेने के आरोप हैं। सीबीआई ने यह गिरफ्तारी की थी। इस दौरान 1.17 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। सीबीआई की टीम शुक्रवार सुबह एक बार फिर पहुंची। आठ सदस्यीय टीम सुबह करीब सात बजे से दस्तावेज की पड़ताल करती रही। कुछ रेलकर्मियों को भ...