लखनऊ, अप्रैल 24 -- मड़ियांव पुलिस ने यूपीएसएसएससी परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को गुरुवार को मड़ियांव टेम्पो स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित करीब डेढ़ साल से फरार था। इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्र के मुताबिक सिद्धार्थनगर मोहाना निवासी मेडिकल स्टोर संचालक राकेश कुमार ने यूपीएसएसएससी परीक्षा में सॉल्वर बैठाया था। एसटीएफ ने 28 जून 2023 को कई सॉल्वर पकड़े थे। जांच में राकेश कुमार का नाम भी सामने आया। राकेश ने बिहार सीतामढ़ी निवासी कैलाश प्रसाद को अपनी जगह बैठाया था, जिसे एसटीएफ ने पकड़ा था। इंस्पेक्टर के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपित राकेश फरार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...