मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- 24 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से सीएटीसी-109 कैंप कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंगूपुरा में चल रहा है। मंगलवार को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ने प्रशिक्षण स्थल और तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। ग्रुप कमांडर को कैडेटस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान उन्होंने कैंप की व्यवस्था, फ्लैग एरिया तथा आईजीसी लांचिंग कैंप की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ने सभी कैडेट्स को बी और सी प्रमाण-पत्र परीक्षा में सर्वोच्च प्रदर्शन करने की नसीहत दी। एकता और अनुशासन के मूल मंत्र के साथ बेहतरीन कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल अमित गणेश, कर्नल विवेक शर्मा कैप्टन राजीव चौहान, मेजर शिव कुमार, ले. ओम प्रकाश सिंह, ले. अमर जीत मौर्य, सूबेदार मेजर प्रदीप भट्ट, सूबे...