हमीरपुर, नवम्बर 24 -- राठ, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा को अवसर देने की लिए सृजन एक संस्था द्वारा ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया। परीक्षा में कक्षा 5 के 700 बच्चों ने प्रतिभाग किया। टॉपर 10 छात्रों को कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संस्था द्वारा कराई जाएगी। संस्था के सीईओ विकास कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा में जिस स्तर पर छात्रों ने भागीदारी दर्ज की है। ग्रामीण परिवार अब शिक्षित भविष्य के लिए पहले से कहीं अधिक गंभीर और जागरूक हो रहे हैं। 700 प्रतिभागियों में से 100 मेधावी छात्रों का चयन अगले चरण के लिए किया जाएगा। साक्षात्कार के माध्यम से शीर्ष 10 छात्रों को कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई का जिम्मा संस्था द्वारा किया जाएगा। डायरेक्टर विनय गुप्ता ने कहा कि सही दिशा और सही अवसर मिलन...