पलामू, अप्रैल 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की 22 अप्रैल से स्नातक सेमेस्टर दो और तीन की परीक्षा प्रारंभ होगी। सेमेस्टर दो और तीन में 32 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण कराने के लिए एनपीयू के परीक्षा विभाग ने 19 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ रविशंकर ने कहा कि स्नातक सेमेस्टर दो में 17 हजार और सेमेस्टर तीन में 15 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूसरी ओर जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके वैद्य ने कहा कि 22 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली स्नातक दो और तीन की परीक्षा कदाचारमुक्त कराने के लिए कॉलेज प्रबंधन संकल्पित है। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील किया है कि परीक्षा में परीक्षार्थी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री और कदाचार सामग्री लेकर परीक्षा में नहीं आएं,...