गोपालगंज, जून 10 -- मांझागढ़ । बीएलओ की ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले प्रखंड के 18 शिक्षकों से बीईओ ने स्पष्टीकरण की मांग की है। चुनाव आयोग के निर्देश पर गत 9 जून सोमवार को प्रखंड के सभी बीएलओ की ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी। मोबाइल एप के माध्यम से सभी बीएलओ ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी। जिसमें 18 बीएलओ बगैर सूचना परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इसको लेकर बीईओ राजेश झा ने उक्त 18 शिक्षक सह बीएलओ से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है। बीइओ की इस कार्रवाई से सभी शिक्षकों में हडकंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...