प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 में राम अंजोर मिश्र इंटर कॉलेज, लालगंज में कक्ष निरीक्षकों की घोर लापरवाही के चलते अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज की ओर से आठ शिक्षकों को तीन वर्ष के लिए डिबार कर दिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में राम अजोर इंटर कालेज, लालगंज में एक ही अनुक्रमांक की दो उत्तर पुस्तिकाएं एक ही कक्ष से जमा हुई और सीलिंग पैकिंग होकर विद्यालय की ओर से संकलन केंद्र भेज दी गई। मूल्यांकन के समय एक ही अनुक्रमांक की दो कापियों के मिलने पर परीक्षाफल (डब्लूई) हो गया। मामले की जांच में कक्ष निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय-लालगंज, लोक मणि त्रिपाठी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भवराम बोझी, आलोक कुमार शुक्ल प्रवक्ता बीडी दुबे इंटर कॉलेज पहाड़पुर व रजन...