बिजनौर, जून 30 -- जिले में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर मुख्य परीक्षा संपन्न हो गई है। परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों से परीक्षा को लेकर जब बात की गई तो उन्होंने कुछ इस तरह अपनी प्रतिक्रिया दी........................ सामान्य ज्ञान से सम्बंधित पूछे गए प्रश्न थोड़ा मुश्किल थे। परीक्षा अच्छी हो गई है। अच्छे अंक मिलने की उम्मीद है।-आशुतोष। -- परीक्षा अच्छी हुई है। रीजनिंग ओर हिन्दी आसान थी। परीक्षा को लेकर पहले से तैयारी की थी। अच्छी परीक्षा हुई है।- इकराम अली। --- परीक्षा को लेकर काफी डर था। प्रश्नपत्र आसान था। 100 नम्बर का प्रश्नपत्र था। परीक्षा देने के बाद अब अच्छे अंक आने की उम्मीद है।- शिवम कुमार। ---- परीक्षा में सामान्य ज्ञान से सम्बंधित पूछे गए प्रश्न आसान न...