रामपुर, अक्टूबर 7 -- रामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर को होगी। इसकी तैयारियों के दृष्टिगत डीएम व एसपी की उपस्थिति में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम ने परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परिसर में लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए, ताकि परीक्षा प्रक्रिया की सतत निगरानी की जा सके। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर मरम्मत, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्य समय से पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ...