एटा, फरवरी 24 -- यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का सोमवार से शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परीक्षा केन्द्रों पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। सोमवार को प्रथम पाली में परीक्षा के दौरान केन्द्र के कक्ष में बेहोश हुई छात्रा को मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को होश आया। प्रथम पाली में शहर के परीक्षा केन्द्र महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज में दूसरी मंजिल पर बने कक्ष में हाईस्कूल की परीक्षा दे रही 15 वर्षीय छात्रा उमा पुत्री गंगा सिंह हालत बिगड़ गई। वह बेहोश होकर परीक्षा कक्ष में गिर गई। छात्रा के बेहोश होकर गिरते ही कक्ष में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया। बेहोश हुई छात्रा को उपचार के लिए 10.45 बजे मेडिकल कालेज इमरजेंसी ...