मधेपुरा, अप्रैल 17 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि । जगन्नाथ झंवर कन्या उच्च माध्यमिक वद्यिालय में समारोह आयोजित कर बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट (बारहवीं) परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्कूल की छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ बिहार माध्यमिक शक्षिक संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव सह बीएनएमयू के सीनेट सदस्य डॉ. अरूण कुमार यादव, शक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, जिला सचिव डॉ. संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. हरिदेव कुमार, चन्द्रभूषण कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मुख्य अतिथि अरूण कुमार यादव ने कहा कला संकाय में जिला में तृतीय स्थान प्राप्त शहजादी खातून ने अपना और स्कूल का नाम रौशन किया है। इसके अलावा सपना कुमारी सहित कई अन्य छात्राओं का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार...