नोएडा, दिसम्बर 16 -- नोएडा। सेक्टर-62 स्थित आईएमएस कॉलेज में मंगलवार को विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए रेडीनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य प्रथम वर्ष के छात्रों को विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं के लिए मानसिक और अकादमिक रुप से तैयार करना था। आयोजन में परीक्षा के लिए प्रभावी तैयारी, समय प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ पर चर्चा की गई। छात्रों को नियमित अभ्यास, सोशल मीडिया से दूरी, पर्याप्त नींद और संतुलित आहार लेने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...