पाकुड़, मई 16 -- पाकुड़। प्रतिनिधि समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को सीएम स्कुल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स की छह सफल छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। इन छात्राओं को दशवीं की सीबीएसई की परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक मिले थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सहित अन्य पदाधिकारी के हाथों छात्राओं को सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों के समर्पण और छात्राओं की कड़ी मेहनत की सराहना की। उपायुक्त ने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी ऐसे ही गौरवपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने की शुभकामनाएं दी। एसपी ने बेहतर भविष्य की कामना की। मालूम हो कि सीबीएसई दसवीं बोर्ड की प...