मुरादाबाद, अप्रैल 8 -- नगर स्थित एवरग्रीन पब्लिक इण्टर कालेज में अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम की कक्षाओं का वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा प्रबन्धक हाजी मेहदी हसन ने की | कक्षा में पहला ,दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों के भविष्य को लेकर कॉलेज प्रबंध और शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी। बेहतर अंक लाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कक्षा 11 में मो. हसन प्रथम, उजमा द्वितीय तथा मो कामरान तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में मुस्कान प्रथम इकरा द्वितीय तथा नाजिया तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 9 में शाहेदीन प्रथम, सिदरा द्वितीय तथा जैनब तृतीय स्थान पर रही ।कक्षा 8 में नूरानी प्रथम अलफिया द्वितीय तथा गुलफिजा तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 7 में अक्सा प्रथम इकरा द्वितीय तथा मो नेहाल तृतीय स्थान पर रहे...