लखनऊ, मई 14 -- सीबीएसई परीक्षा में फेल होने पर चचेरे भाई घर छोड़ कर चले गए। इनमें एक हाईस्कूल और दूसरा इंटर का छात्र है। बच्चों के नहीं मिलने पर परिवार ने खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक दोनों छात्र चचेरे भाई हैं। दोनों परीक्षा में फेल हो गए थे। शाम करीब चार बजे दोनों लोग घर से चले गए। बच्चों के वापस नहीं आने पर परिवार ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसी फुटेज की मदद से पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...