इटावा औरैया, फरवरी 15 -- इटावा, संवाददाता । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र एवं छात्राओं के बीच परीक्षा संवाद कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। बोर्ड परीक्षा पर छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने और धैर्य पूर्वक परीक्षा संपन्न करने हेतु विभिन्न लोगों ने व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन परिषद की विभाग प्रमुख प्रो० पदमा त्रिपाठी व कार्यक्रम अध्यक्ष राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ दीपक सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विभाग प्रमुख प्रो० पद्मा त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के बीच बहुत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बताया गया कि परीक्षा का समय बहुत निकट होने के कारण आपको स्मार्ट स्टडी प्लान तैयार कर लेना चाहिए ...