रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) के डिप्लोमा बैकलॉग के विद्यार्थियों ने संस्थान के कुछ कर्मियों पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि उन्हें परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे लिए गए, लेकिन परिणाम शून्य रहा। अब, जब वे अपने पैसे वापस मांगते हैं, तो उन्हें धमकी दी जाती है। छात्रों का कहना है कि जेयूटी में डिप्लोमा कर रहे छात्र-छात्राओं की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। उनका आरोप है कि कुछ कॉलेजों से एक सिंडिकेट संचालित हो रहा है, जो विद्यार्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर हजारों-लाखों रुपये ऐंठ रहा है। छात्रों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस सिंडिकेट को जो लोग वर्षों से चला रहे हैं, उनका एकमात्र लक्ष्य गरीब छात्रों को लूटना और जबरन पैसे वसूलना हो गया है।

ह...