मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाले सात तीन-चार छात्रा ठगी का शिकार हो गएं। परीक्षा में पास करवाने के नाम पर एक युवक ने छात्रों से हजारों की ठगी की है। ठग अपने को यूपी बोर्ड का अधिकारी बताकर छात्रों से ठगी कर रहा है। छात्रों ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी ठग के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव युसुफपुर पिपलहेड़ा निवासी महेन्द्र ने बताया कि उसा पुत्र आर्यन राणा बुआडा रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र है। परीक्षा देने के बाद गणित के पेपर में फेल हो गया था। जिस विषय मे छात्र फेल हुआ था उसका बैक भी दिया गया। मंगलवार को पुत्र के फोन पर एक काल आई जिसमे काल करने वाले ने अपने को यूपी बोर्ड के दफतर से बताया,कहा कि जिस विषय का पेपर दिया गया है उसमे फेल हो गया है,अगर पास होना है तो 2500 रुपये लगेंगे।...