श्रावस्ती, दिसम्बर 11 -- श्रावस्ती। परीक्षा में नकल करने का आरोप सिद्ध होने पर आरोपित को न्यायालय उठने तक की अवधि के कारवास की सजा सुनाई गई। साथ ही दो हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। सोनवा थाना क्षेत्र के भौपुरवा निवासी हेमराज पुत्र रामसेवक को वर्ष 2015 में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ा गया था। 10 वर्ष से न्यायालय में मामले का विचारण चल रहा था। बुधवार को न्यायालय ने आरोपित को न्यायालय उठने तक के कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दो हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...