बलरामपुर, नवम्बर 18 -- बलरामपुर, संवाददाता । जिले में पुलिस ने ऑपरेशन कनविक्शन के तहत परीक्षा में नकल करने के आरोपी अमित कुमार ओझा को सजा दिलाई है। आरोपी ने डी0पी0एस0 इंस्टिट्यूट चरनगहिया में नकल करते हुए पकड़े जाने पर मामला दर्ज किया गया था।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में पुलिस ने इस मामले में प्रभावी पैरवी की और आरोपी को सजा दिलाई। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के नेतृत्व में सहायक अभियोजन अधिकारी सुभाषचन्द्र यादव, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बृजानन्द सिंह और थाना तुलसीपुर पुलिस ने पूरे प्रकरण की जॉच की। जिसके बाद न्यायलय नेआरोपी को उठने तक की सजा और 1000 रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...