बरेली, जनवरी 16 -- बरेली। मकर संक्रांति के दिन पूर्व निर्धारित परीक्षा शेड्यूल के चलते बरेली कॉलेज समेत विश्वविद्यालय कैंपस व संबद्ध महाविद्यालयों में एलएलबी, एलएलएम, बीएएलएलबी के साथ ही स्नातक, परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं हुई। बरेली कॉलेज में सुबह की पाली में बीबीए प्रथम सेमेस्टर में पुराने प्रश्नपत्र में उत्तर लिखकर पहुंची छात्रा को नकल करते महाविद्यालय के आंतरिक दल ने पकड़ा। महाविद्यालय के आंतरिक दल ने छात्रा को यूएफएम किया। वहीं दोपहर की पाली में बीएससी पंचम सेमेस्टर में एक छात्र परीक्षा कक्ष में मोबाइल लेकर पहुंच गया। महाविद्यालय के आंतरिक सचल दल ने छात्र को मोबाइल से नकल करते पकड़ उसे यूएफएम किया। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि एक छात्र व छात्रा कुल दो लोगों को नकल करते पकड़ा गया, दोनों को यूएफएम करक...