दरभंगा, नवम्बर 27 -- दरभंगा। दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज (डीसीई) में चल रही एमडी-एमएस की परीक्षा के दौरान बुधवार को नकल के आरोप में दो परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। इनमें दरभंगा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा की एक छात्रा एवं श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर का एक छात्र शामिल हैं। दोनों को तत्काल परीक्षा से निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को तीसरे दिन की परीक्षा के दौरान दोनों परीक्षार्थियों को माइक्रो चिट के साथ पकड़ा गया। कॉलेज प्रशासन एवं पर्यवेक्षकों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका एवं नकल सामग्री जब्त कर परीक्षा से निलंबित कर दिया। घटना से संबंधित प्रमाण, जब्त सामग्री तथा समस्त प्रक्रियात्मक विवरण संकलित कर विस्तृत अनुचित साधन रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय...