मेरठ, जनवरी 13 -- रोहटा रोड स्थित कॉलोनी में रहने वाली छात्रा ने एग्जाम में नंबर कम आने पर फांसी लगा जान दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली। परिजनों ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। खड़ौली चौकी प्रभारी अशोक नोहार ने बताया कि संगम विहार कॉलोनी में अजय गिरी अपनी पत्नी सविता, दो बेटी पारुल (16), वैष्णवी (6) और अपनी मां के साथ रहते हैं। अजय गिरी सीआईएसफ में कांस्टेबल के पद पर दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात हैं। सोमवार दोपहर सविता अपने रिश्तेदारी में गई थी। उनकी बड़ी बेटी पारुल कक्षा 10 की छात्रा थी। दोपहर के समय वह मकान की दूसरी मंजिल में बने अपने कमरे में पढ़ाई करने गई थी। दोपहर को वैष्णवी उसे खाने के लिए बुलाने पहुंची तो उसने देखा कि पारुल का शव दरवाजे चौखट पर चुन्नी से लटका है। उसने दौड़कर ...