महाराजगंज, फरवरी 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों, शिक्षकों व कार्मिकों के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। परीक्षा के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी, शिक्षक या कर्मी की तबीयत बिगड़ेगी तो उनका तुरंत इलाज भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों पर चिकित्सा सुविधा कराने का निर्देश दिया है। इसके क्रम में डीएम अनुनय झा ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से एक साथ हो रही है। इसके लिए 111 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर हाईस्कूल के 39924 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट के 34744 परीक्षार्थ...