सिद्धार्थ, फरवरी 14 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है। शासन-प्रशासन परीक्षा को सुचितापूर्ण माहौल में संपन्न कराने को तरह-तरह के कदम उठा रहा है। परीक्षा के दौरान अगर किसी शिक्षक, परीक्षार्थी या अन्य कर्मी की तबीयत बिगड़ जाए जो घबराने की जरूरत नहीं है। उसे परीक्षा केंद्र पर ही प्राथमिक उपचार मिल जाएगा। इस बार शासन ने हर परीक्षा केंद्र पर चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीआईओएस प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जितने भी केंद्र बने हैं सब पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी। शिक्षकों, परीक्षार्थियों व अन्य किसी कर्मी की तबीयत अचानक खराब होने पर उसे तुरंत इलाज मिलेगा। परीक्षा केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य टीम जरूरत पड़ने पर तत्काल प्राथमिक उपचार करेगी। हर केंद्र पर रहेगा...