लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को बीए प्रथम सेमेस्टर और बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गईं। परीक्षा में कुल 178 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 176 ने परीक्षा दी, जबकि 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बीते दिवस नकल प्रकरण के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षार्थियों के जैकेट, कैप, बेल्ट, और जूते पहनकर परीक्षा देने आने पर रोक लगा दी है। महाविद्यालय में आयोजित परीक्षा में छात्रों को सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया। वर्तमान में युवराजदत्त महाविद्यालय में स्नातक, परास्नातक और बीएड की परीक्षाएं चल रही हैं। जिले के दो बीएड कॉलेजों का परीक्षा केंद्र भी महाविद्यालय में बनाया गया है। बीते दिवस बीएड परीक्षा में एक ही...