सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- कूरेभार, संवाददाता। शानिवर की सुबह कूरेभार क्षेत्र की एक छात्रा ने बोर्ड परीक्षा में कम अंक मिलने पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कूरेभार थाना क्षेत्र के कस्बा के स्व. राम सूरत की 16 वर्षीय पुत्री अंजू यादव ने अपने ही घर मे पंखे से लटकर जान दे दी। घटना के समय परिजन बाहर थे,जब घर पहुंचे तो अंजू पंखे से लटकती मिली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चलें कि अंजू कक्षा 10 की छात्रा थी। कल आये परीक्षा में उसने 71%अंक हासिल कर परीक्षा पास की थी। मृतका के पिता की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है। मृतका परिवार में सबसे बड़ी थी,घटना के बाद मां रीता यादव,छोटी बहन अंशिका व छह वर्षीय भाई ओम का रो-रो कर बुरा हाल है। इनसेट युवती ने जहर खाकर दी जान कूरेभार। स्थानीय थाना क्षेत्र ...