सुपौल, फरवरी 23 -- सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के 42 केंद्रों पर अंग्रेजी विषय के साथ बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा खत्म हुई। हालांकि 24 और 25 फरवरी को अब भी एच्छिक विषय की परीक्षा निर्धारित है। शनिवार को दो पाली में हुई इस परीक्षा से एक परीक्षार्थी को निष्कासित भी किया गया। बताया गया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर सुपौल से एक परीक्षार्थी को कदाचार में संलिप्त रहने के आरोप में पकड़ा गया, जिसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। परीक्षा में निर्धारित 30 हजार 147 में से 29 हजार 443 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। 704 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। पहली पाली में 15 हजार 79 और दूसरी पाली में 14 हजार 364 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। उधर अधिकांश छात्रों की आज अंतिम दिन की परीक्षा होने के कारण छात्रों में खासा उत्साह दिखा। वि...