छपरा, मई 3 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के स्तर पर आयोजित मैट्रिक- इंटर की कम्पार्टमेंटल परीक्षा शनिवार को दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में हुई। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न आसान तो सब्जेक्टिव टफ थे। इधर शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं किसी भी तरह की गड़बड़ी पकड़ने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर तीसरी आंखों से निगहबानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र से बाहर पुलिस बलों के सख्त पहरेदारी लगाई गई है। लगातार प्रशासनिक पदाधिकारियों की आवाजाही बनी हुई है। परीक्षा केंद्र के बाहर कोई भीड़ ना जमे इसके लिए एहतियात के तौर पर परीक्षा केंद्र के ...