सहारनपुर, मई 26 -- देवबंद। आरके पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यशाला में कक्षा नौ से 12वीं तक छात्र-छात्राओं को भविष्य निर्माण और सही करियर चुनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। साथ ही सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यशाला में प्रधानाचार्या डा. नीरज लता शर्मा ने बच्चों को सही करियर चुनने के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना ही सफल छात्र के गुण होते है। करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर का जानना अति आवश्यक है। जिनमें वेतन, जाब, सुरक्षा, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल है। स्कूल के चेयरमैन राजेश चौहान, डा. कुलदीप राणा, डा. विशाल जैन ने विद्याथियों से काउंसलिंग मे बताए गए बिंदुओं को अपनाकर जीवन सफलता पाने के लिए प्रयासरत रहन...