कोडरमा, मई 15 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि। मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी डोमचांच द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मौके पर स्कूल निदेशक रजनीश व शिक्षाविद् रामप्रवेश पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। मौके पर निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों की मेहनत, शिक्षकों का समर्पण और अभिभावकों का सहयोग मिलकर ही शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित होती है। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से समस्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...