मेरठ, अप्रैल 21 -- मेरठ। मेरठ में 16 केंद्रों पर रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य व विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान चेकिंग सख्त रही। मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र देखे गए। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हुई। परीक्षा में मात्र 44 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। मेरठ जिले में 16 केंद्रों पर 7202 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 3172 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 4030 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट से लेकर सचल दस्तों ने भी निरीक्षण किया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र निगरानी में रहा। जीआईसी केंद्र पर अभ्यर्थी सचिन वर्मा ने बताया कि मौसम विज्ञान, जलवायु परिवर्तन, सरकार की योजनाओं से संबंधित सवाल और पुरस्कार समारोह से जुड़े अधिक सवाल रहे। पेपर देकर निकले विशाल...