भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातक (2023-27 सत्र) के चौथे सेमेस्टर के तहत हुए एमआईसी हिंदी की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने संबंधी मामले की हो रही जांच पूरी हो गई है। इस मामले की जांच को लेकर टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार झा ने जांच का जिम्मा दो शिक्षकों को दिया था। चर्चाओं की माने तो दोनों शिक्षकों ने पूरे मामले की जांच करते हुए इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया है। अब इस रिपोर्ट को दो जनवरी को आयोजित बैठक में रखा जाएगा। उसी वक्त जाना जा सकेगा कि आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने की बात महज आरोप था कि सही। गौरतलब हो कि बीते सोमवार को हुई एमआईसी की परीक्षा में शामिल छात्रों ने पेपर में दिए गये प्रश्नों को आउट ऑफ सिलेबस करार दिया था। इसको लेकर टीए...