जमशेदपुर, मार्च 1 -- कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन अब आंतरिक अंकों को लेकर होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगाने की कवायद में लग गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी महाविद्यालयों को निर्देशित किया है कि अब जो भी आंतरिक अंक दिए जाएंगे, उसके लिए महाविद्यालयों को विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी की असल कॉपी विश्वविद्यालय में जमा करनी होगी। तभी विद्यार्थियों को दिए गए आंतरिक अंकों की गणना की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से प्रायोगिक व आंतरिक परीक्षा आयोजित करने को लेकर जारी नोटिस में इसके निर्देश दिए हैं। दरअसल, कोल्हान विश्वविद्यालय को लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि कई निजी महाविद्यालय आंतरिक व प्रैक्टिकल का अंक देने में मनमानी कर रहे हैं। मापदंड पूरा नहीं करने वाले विद्यार्थियों को भी आंतरिक अंक दिए जा रहे हैं। नियम के मुताबिक आंतरिक...