भागलपुर, अप्रैल 18 -- प्रखंड के सोनवर्षा कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में शिक्षा संवाद सह प्रवेशोत्सव कार्यक्रम किया गया। शिक्षा संवाद के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अवध किशोर राय ने कहा कि समाज का परिवर्तन बच्चों के सांस्कृतिक और शैक्षणिक परिवर्तन से ही संभव है। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में बॉटनिकल गार्डन के लिए सारे पौधे उपलब्ध करवाने की बात कही। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में कई बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जो आकर्षण का केंद्र बनी रही । कार्यक्रम में विद्यालय में मैट्रिक परिक्षा में प्रथम आने के लिए सोनी कुमारी, द्वितीय स्वाति कुमारी, तृतीय वंदना कुमारी और इंटर में विज्ञान में प्रथम अंकिता कुमारी, द्वितीय अनिषा कुमारी, तृतीय एफ्फेक्ट खातून एवं कला में प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय अन्नु कुमार...