जहानाबाद, अप्रैल 19 -- काको, निज संवाददाता उच्च विद्यालय बढ़ौना में विद्यालय प्रधान अजीत कुमार की अध्यक्षता में छात्र शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवमीं एवं ग्याहरवीं की सालाना परीक्षा में प्रथम पांच को विद्यालय की ओर से मेडल और इनाम देकर सम्मानित किया गया। नवमीं कक्षा की फाइनल परीक्षा में पीयूष राज, समीक्षा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सुनीता कुमारी और सतीश कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ तथा पांचवां स्थान हासिल किया। 11वीं में कला संकाय में प्रियांशु कुमारी, सिंपी कुमारी तथा पल्लवी कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि विज्ञान संकाय में नारायणी कुमारी, दीपा कुमारी और चंदन कुमार ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय प्रधान ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने की सल...