बक्सर, मई 10 -- युवा के लिए ----- फोटो संख्या-18, कैप्सन- शनिवार को इटाढ़ी में मेधावी छात्र को सम्मानित करते अतिथि। इटाढ़ी। प्रखंड मुख्यालय अंतगर्त बसुधर पंचायत स्थित एक कोचिंग सेंटर द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी पंकज बसुधरी, मिथिलेश गुप्ता व अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में कोचिंग संचालक अजय कुमार गुप्ता ने बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में अव्वल नंबर लाने वाले छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं स्कूल बैग प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले छात्रों में सोनी कुमारी 89 प्रतिशत, राज रोशन कुमार 88.5 प्रतिशत, मुस्कान कुमारी 89.8 प्रतिशत, मोहित कुमार 86.8 प्रतिशत शामिल रहे। वहीं कुल 25 छात्रों ने 400 से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...