जमशेदपुर, मार्च 28 -- सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से सातवीं तक की वार्षिक परीक्षाएं दो अप्रैल से शुरू होंगी। लोकसभा चुनाव के कारण शिक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह वार्षिक परीक्षा सरकार के नियंत्रणाधीन सभी कोटि के विद्यालयों, मसलन सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों में आयोजित की जाएगी, लेकिन इसी के साथ शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी के लिए भी तैयार रहने को कहा गया है।निर्देश दिया गया कि कक्षा एक से सात तक के बच्चों की यह परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होकर 4 अप्रैल तक ली जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी पाली का आयोजन 12.30 बजे से 2.30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के ...