जहानाबाद, फरवरी 16 -- अरवल, निज संवाददाता। बदलो बिहार छात्र युवा संघर्ष यात्रा करपी प्रखंड के करपी, मखबूलपुर और कुर्था प्रखंड के कुर्था मानिकपुर बाजार में पहुंची। यात्रा का नेतृत्व इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अरवल शाह शाद ने किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए शाह शाद ने कहा कि बीपीएससी मामले ने फिर साबित कर दिया है कि सरकार के संरक्षण में बिहार में बहालियों पर माफिया तंत्र का कब्जा है। देश में 80 से ज्यादा बड़ी प्रतिस्पर्धा परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं। बिहार इसका एक बड़ा केंद्र है। विरोध की आवाजों को कुचल देने पर सरकार आमादा है। अनेक छात्रझ्रशिक्षक जेल में हैं। दर्जनों पर मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में माफिया तंत्र की संरक्षक निरंकुश नीतीश सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष ही एकमात्र रास्ता...