भागलपुर, दिसम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में गैर नियोजित तरीके से कार्य और सरकारी पैसे का किस तरह दुरुपयोग होता है, इसका ताजा उदहारण सामने आया है। दरअसल, परीक्षा भवन जाने वाले रास्ते पर लाखों रुपये से कंक्रीट वाला रोड तैयार किया गया, लेकिन रोड तैयार करते समय विवि के बाथरूम के चैंबर और उससे निकलने वाले पानी का रास्ता ही बंद कर दिया। इस पर किसी ने ध्यान तक नहीं दिया। जब बाथरूम का पानी ब्लॉक हो गया और एकाउंट सेक्शन में पानी प्रवेश कर गया तो विवि प्रशासन की आंख खुली। विवि के वरीय अधिकारियों को जानकारी लगी तो उन्होंने फिर से पानी निकासी के लिए चैंबर और नाला तैयार करने के लिए निर्देशित किया। अब विवि में संवेदकों द्वारा तैयार कंक्रीट की सड़क को तोड़ा गया है, इसके बाद विवि में जमे हुए पानी को निकाला गया, साथ ही चैंबर तैयार कर 2...