भागलपुर, नवम्बर 9 -- भागलपुर। टीएमबीयू के परीक्षा भवन के काउंटर पर शनिवार को सर्टिफिकेट वितरण में देरी होने पर कुछ विद्यार्थियों ने हंगामा कर दिया। दरअसल, छात्र दरबार के साथ डिग्री वितरण का कार्य काउंटर पर हो रहा था, ताकि सामान्य विद्यार्थियों को भी परेशानी नहीं हो। काउंटर पर दो कर्मी भीड़ में विद्यार्थियों की डिग्री ढूंढ़ रहे थे। उन लोगों ने विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कुछ युवक बिना लाइन के डिग्री लेने का प्रयास कर रहे थे, इसी लेकर हंगामा की स्थिति हो गई थी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि डिग्री वितरण लगातार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...