भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में शनिवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक प्रभारी कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कुल 16 एजेंडे परीक्षा विभाग की तरफ रखे गए, जिनमें सभी पर चर्चा के बाद सहमति हो गई है। बैठक में पीजी जूलॉजी में रिसर्च मैथडोलॉजी कोर्स में गेट कोटा से हुए नामांकन मामले को भी रखा गया। इस नामांकन को पूर्व में जांच कमेटी ने गलत बताते हुए नामांकन रद करने की अनुशंसा की थी, लेकिन परीक्षा बोर्ड की बैठक में नामांकन को सही बताया गया। जबकि विवि में गेट कोटा से नामांकन को लेकर कुछ तय नहीं है। जबकि इस मामले में पीजी जूलॉजी की हेड से शोकॉज भी पूछा गया था। बैठक में शामिल कुछ सदस्यों पूरे मामले पर प्रकाश डाला, लेकिन एक अधिकारी की तरफ से कोर्ट केस का हवाला देते हुए नामांकन को जारी रखने की बात...