मेरठ, दिसम्बर 24 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस और कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में आ रही दिक्कतों के विरोध में छात्र रजिस्ट्रार से मिलने पहुंचे। अंकित अधाना के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने समर्थ पोर्टल पर भरे जा रहे परीक्षा फॉर्म में एबीसी आईडी की बाध्यता का मुद्दा उठाया। छात्रों ने कहा कि आईडी की बाध्यता के चलते परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जा रहे हैं। आधार और आईडी में नाम में अंतर के चलते फॉर्म नहीं भरे जा रहे हैं। छात्रों ने परीक्षा फॉर्म में फीस जमा नहीं होने और फॉर्म नहीं खुलने का मुद्दा भी उठाया। स्टूडेंट ने रजिस्ट्रार से परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाने के साथ ही तकनीकी समस्याओं के स्थाई समाधान की मांग की। छात्रों ने कहा कि केवल अंतिम तिथि बढ़ाने कोई समाधान नहीं है। यूनिवर्सिटी समर्थ पोर्टल की तकनीकी समस्याओ...