देवघर, नवम्बर 20 -- करौं, प्रतिनिधि। वर्ष 2026 में होने वाली परीक्षा के लिए इंटरमीडिएट कला, साइंस,आर्टस का फॉर्म भरने में झारखंड इंटरमीडिएट काउंसिल द्वारा राशि बढ़ाए जाने से छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने में काफी परेशानी हो रही है l बीते वर्ष फॉर्म भरने में कम राशि लगा था l लेकिन इस बार रेगुलर छात्राओं को फॉर्म भरने के लिए 1430 रुपए कर दी गई है l रेगुलर छात्राओं के लिए फॉर्म भरने की राशि 1130 रुपए कर दी गई है। जिसके कारण गरीब छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है l इस बाबत प्रखंड के दर्जनों छात्रों ने बताया कि झारखंड इंटरमीडिएट काउंसिल द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की फीस बढ़ा देने से उन्हें भारी परेशानी हो रही है l काफी संख्या में छात्रों ने बताया कि वह इतना राशि कहां से भुगतान कर पाएंगे l झारखंड इंटरमीडिएट...