सीवान, अगस्त 30 -- सीवान। जेपी विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में सत्र 2018-21 से 2022-25 तक जिन छात्र-छात्राओं ने तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन लिया था, व प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन उनका रिजल्ट प्रमोटेड व अनुतीर्ण या पेंडिंग है। वैसे सभी छात्र-छात्राओं को प्रथम व द्वितीय खंड का परीक्षा प्रपत्र भरने की स्वीकृति दी जाती है। जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि कुलपति के आदेश से इस संदर्भ में सभी कॉलेज के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्यों को सूचित कर दिया गया है। छात्रहित में यह स्पेशल परीक्षा हो रही है, इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जायेगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 सितंबर निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...